Posts

मेरे अजनबी हमसफ़र Hindi Love Story

वो ट्रेन के रिजर्वेशन के डब्बे में बाथरूम के तरफ वाली सीट पर बैठी थी... उसके चेहरे से पता चल रहा था कि थोड़ी सी घबराहट है उसके दिल में कि कहीं टीसी ने आकर पकड़ लिया तो..कुछ देर तक तो पीछे पलट-पलट कर टीसी के आने का इंतज़ार करती रही। शायद सोच रही थी कि थोड़े बहुत पैसे देकर कुछ निपटारा कर लेगी। देखकर यही लग रहा था कि जनरल डब्बे में चढ़ नहीं पाई इसलिए इसमें आकर बैठ गयी, शायद ज्यादा लम्बा सफ़र भी नहीं करना होगा। सामान के नाम पर उसकी गोद में रखा एक छोटा सा बेग दिख रहा था। मैं बहुत देर तक कोशिश करता रहा पीछे से उसे देखने की कि शायद चेहरा सही से दिख पाए लेकिन हर बार असफल ही रहा...फिर थोड़ी देर बाद वो भी खिड़की पर हाथ टिकाकर सो गयी। और मैं भी वापस से अपनी किताब पढ़ने में लग गया...लगभग 1 घंटे के बाद टीटी आया और उसे हिलाकर उठाया। “कहाँ जाना है बेटा” “अंकल लखनऊ तक जाना है”“टिकट है ?” “नहीं अंकल …. जनरल का है ….लेकिन वहां चढ़ नहीं पाई इसलिए इसमें बैठ गयी”“अच्छा 300 रुपये का पेनाल्टी बनेगा” “ओह …अंकल मेरे पास तो लेकिन 100 रुपये ही हैं”“ये तो गलत बात है बेटा …..पेनाल्टी तो भरनी पड़ेगी” “सॉरी अंकल ….

------------- लॉकडाउन ----------------

चाय पीते हुए अमित के दिमाग में बार-बार एक ही ख्याल आ रहा था कि एक हाउसवाइफ सारे दिन कैसे घर में रहती है यह सोच ही रहा था कि एक बॉल उसके पीठ पर आकर लगी और वह जोर से अपने बच्चों के ऊपर चिल्लाया। बच्चे सहम कर अपने कमरे में चले गए। उसने सोचा मैं तो 3 दिन में ही बोर हो गया। उसको अपनी पत्नी का ख्याल आ रहा था कि तभी उसकी पत्नी गरम- गरम समोसे लेकर उसके पास आई और मुस्कुराते हुए बोली- लीजिए ! मैंने आपकी पसंद का नाश्ता बनाया है। 'लॉकडाउन' वजह तो  अच्छी नहीं पर आप घर पर तो हैं। प्राइवेट नौकरी की वजह से अमित कभी अपनी पत्नी व बच्चों पर ध्यान ही नहीं दे सका । शादी के 16 साल कैसे निकल गए पता ही नहीं चला । सुबह जल्दी जाकर देर रात तक घर लौटना ही उसकी दिनचर्या बन गई थी और घर आते ही अपनी थकावट का गुस्सा अपनी पत्नी के ऊपर निकालना और ताने मारना-घर पर बैठे-बैठे तुम करती क्या रहती हो ? बस सोना, टीवी देखना और अपने मायके वालों से फोन पर बात करना । अब अमित समझ पा रहा था कि उसकी पत्नी कितनी व्यस्त दिनचर्या से रोजाना दो-चार होती है।सुबह से उठकर रात तक घर में काम करना बच्चों को पढ़ाना,खिलाना ,सुलाना, बड़ों

---------------- भूखा इंसान -----------------

अखबार बेचने वाला 10 वर्षीय बालक एक मकान का गेट बजा रहा है। मालकिन - बाहर आकर पूछी क्या है ? बालक - आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं ? मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना है, और आज अखबार नही लाया । बालक - हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में.. "प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा,आज अखबार नही छपा,कल छुट्टी थी दशहरे की ।" मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा ?" बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना।" मालकिन- ओह !! आ जाओ अच्छे से काम करना । (लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ..मालकिन बुदबुदायी।) मालकिन- ऐ लड़के..पहले खाना खा ले, फिर काम करना । बालक -नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना। मालकिन - ठीक है, कहकर अपने काम में लग गयी। बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं। मालकिन -अरे वाह! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी करीने से जमा दिए। यहां बैठ, मैं खाना लाती हूँ। जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया, बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा। मालकिन - भूखे काम किया है,

------- कोरोना ------

मदद जरूर करना

✍ बाहर  बारिश  हो  रही  थी, और अन्दर  क्लास  चल रही  थी. तभी  टीचर  ने  बच्चों  से  पूछा - अगर तुम  सभी  को  100-100 रुपया  दिए जाए  तो  तुम  सब  क्या  क्या खरीदोगे ? किसी  ने  कहा - मैं  वीडियो  गेम खरीदुंगा.. किसी  ने  कहा - मैं  क्रिकेट  का  बेट खरीदुंगा.. किसी  ने  कहा - मैं  अपने  लिए  प्यारी सी  गुड़िया  खरीदुंगी.. तो, किसी  ने  कहा - मैं  बहुत  सी चॉकलेट्स  खरीदुंगी.. एक  बच्चा  कुछ  सोचने  में  डुबा  हुआ  था  टीचर  ने  उससे  पुछा - तुम  क्या  सोच  रहे  हो, तुम  क्या खरीदोगे ? बच्चा  बोला -टीचर  जी  मेरी  माँ  को थोड़ा  कम  दिखाई  देता  है  तो  मैं अपनी  माँ  के  लिए  एक  चश्मा खरीदूंगा ! टीचर  ने  पूछा  -  तुम्हारी  माँ  के  लिए चश्मा  तो  तुम्हारे  पापा  भी  खरीद सकते  है  तुम्हें  अपने  लिए  कुछ  नहीं खरीदना ? बच्चे  ने  जो  जवाब  दिया  उससे टीचर  का  भी  गला  भर  आया ! बच्चे  ने  कहा -- मेरे  पापा  अब  इस दुनिया  में  नहीं  है  मेरी  माँ  लोगों  के  कपड़े  सिलकर मुझे  पढ़ाती  है, और  कम  दिखाई  देने  की  वजह  से  वो  ठीक  से  कपड़े नहीं  सिल  पाती 

जोक्स -2

Hello Janu ! कहाँ हो ? Girl (धीमी आवाज़ में) जान, में *HOTEL* में मम्मी-पापा के साथ Dinner कर रही हूँ, घर जाके बात करती हूँ । . . . . अच्छा चल अब ज्यादा उड़ मत समझी, तू जिस *भण्डारे* में नीचे बैठ कर खाना खा रही है ना मैं *उसी भण्डारे* में तेरी पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूँ.... . *और सुन...* . . *बूंदी* चाहिए तो बोल देना ठीक है.... *(बड़ी आयी होटल वाली)* 😄😄😜😜

जोक्स -1

एक लड़की ने 2 बॉयफ्रेंड बना लिए , एक के साथ मूवी देखने गयी ,अचानक दूसरे का फ़ोन आया , लड़का – कहाँ हो डार्लिंग ? लड़की – जानू मेरी तबियत ख़राब है , मैं सो रही हूँ , और तुम ? लड़का – मैं तेरी पिछली सीट पे बैठा , तेरी सहेली के साथ मूवी (Movie) देख रहा हूँ कमीनी 😄😄😜😜